Edited By Pardeep,Updated: 19 Feb, 2025 11:03 PM

केरल के वायनाड जिले के अंबालावायल में एक जिम में कसरत करते समय 20 वर्षीय एक नवयुवक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वायनाडः केरल के वायनाड जिले के अंबालावायल में एक जिम में कसरत करते समय 20 वर्षीय एक नवयुवक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान कुप्पाकोल्ली निवासी सलमान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब वह कसरत कर रहा था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक जिम में कसरत करते समय बेहोश हो गया।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सलमान को अंबालावायल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसे ‘वेंटिलेटर सपोर्ट' पर रखा गया। आज सुबह बुधवार को उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट से पता चला कि मस्तिष्क में आंतरिक रक्तस्राव होने से युवक की मौत हुई।