Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Feb, 2025 06:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वे किसानों से बातचीत भी करेंगे। इस किस्त के तहत पात्र किसानों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वे किसानों से बातचीत भी करेंगे। इस किस्त के तहत पात्र किसानों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 2,000 रुपए भेजे जाएंगे। अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। लेकिन, इस बार कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके पीछे कुछ खास कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
1. भू-सत्यापन न होने वाले किसान
कुछ किसान जिन्होंने भू-सत्यापन का काम नहीं कराया है, उन्हें इस बार किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। यदि आपने अपना भूमि सत्यापन नहीं कराया है या अधूरा छोड़ दिया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है।

2. ई-केवाईसी न करवाने वाले किसान
कृषि विभाग ने पहले ही बताया था कि किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आपने यह काम नहीं किया, तो आपको किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। आप यह काम अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से करा सकते थे।

3. आधार लिंकिंग न करवाने वाले किसान
जो किसान अपने आधार को बैंक खाते से लिंक नहीं करवा पाए हैं, उनकी किस्त भी अटक सकती है। इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर आधार को खाते से लिंक करवाना होगा। साथ ही, यह भी जरूरी है कि आपके बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन हो। अगर यह सेटिंग नहीं की गई, तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इस बार 9.7 करोड़ किसानों को 19वीं किस्त का लाभ मिलेगा। पीएम मोदी के साथ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।