Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Aug, 2024 10:59 AM
2024 Hero Glamour बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दी गई है। कंपनी इसे नई ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर स्कीम के साथ लेकर आई है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,598 रुपए और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,598 रुपए एक्स-शोरूम है। यह बाइक भारतीय...
ऑटो डेस्क. 2024 Hero Glamour बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दी गई है। कंपनी इसे नई ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर स्कीम के साथ लेकर आई है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,598 रुपए और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,598 रुपए एक्स-शोरूम है। यह बाइक भारतीय मार्केट में बजाज पल्सर 125 नियॉन, होंडा शाइन, टीवीएस रेडर 125, टीवीएस एनटॉर्क और हीरो मेस्ट्रो एज 125 को टक्कर देती है।
पावरट्रेन
2024 Hero Glamour में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.72bhp की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और हजार्ड लाइट समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।