भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हुई 2024 Hero Xtreme 160R 2V बाइक, कीमत सहित जानें डिटेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Sep, 2024 05:39 PM

2024 hero xtreme 160r 2v bike launched in india

2024 Hero Xtreme 160R 2V बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 1,11,111 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। दिलचस्प बात ये है कि ये बाइक पहले से 10,000 रुपये सस्ती हो गई है। यह बाइक Bajaj Pulsar N150 और Yamaha FZ range को टक्कर देगी।

ऑटो डेस्क. 2024 Hero Xtreme 160R 2V बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 1,11,111 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। दिलचस्प बात ये है कि ये बाइक पहले से 10,000 रुपये सस्ती हो गई है। यह बाइक Bajaj Pulsar N150 और Yamaha FZ range को टक्कर देगी। 


इंजन

PunjabKesari

इस बाइक में 163.2 cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है,  जो 15hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

ड्रैग रेस टाइमर फीचर

PunjabKesari

Hero Xtreme 160R 2V मॉडल में एक नया ड्रैग रेस टाइमर फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए है, जो अपनी बाइक की गति और एक्सिलरेशन को सही तरीके से मापना चाहते हैं। इस फीचर में दो अलग-अलग मोड D1 मोड और D2 मोड हैं। D1 मोड : यह मोड 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचने में कितना समय लगता है, इसे मापता है। वहीं D2 मोड: यह मोड एक क्वार्टर-मील (402 मीटर) का समय मापता है।

टेल लाइट फीचर

PunjabKesari

इसमें एक नया अपडेटेड टेल लाइट फीचर जोड़ा दिया गया है। इसका नया डिज़ाइन पहले से ज्यादा आकर्षक है और इसमें हीरो का सिग्नेचर "H" मार्क है, जो कि हीरो की आधुनिक लाइनअप का प्रतीक है। यह नया टेल लाइट बाइक के प्रीमियम लुक को और भी बढ़ा देता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!