mahakumb

भारत में लॉन्च हुई 2024 Jawa 42 बाइक, पुराने मॉडल से 17,000 रुपए सस्ती

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Aug, 2024 07:47 PM

2024 jawa 42 launched at india

2024 Jawa 42 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 1.73 लाख रुपए से शुरू होकर 1.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। नए मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत पुराने मॉडल से 17,000 रुपए कम है। यह बाइक 6 नए रंगों Vega White, Voyager Red, Asteroid Grey,...

ऑटो डेस्क. 2024 Jawa 42 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 1.73 लाख रुपए से शुरू होकर 1.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। नए मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत पुराने मॉडल से 17,000 रुपए कम है। यह बाइक 6 नए रंगों Vega White, Voyager Red, Asteroid Grey, Odyssey Black, Nebula Blue, और Celestial Copper Matte में लाई गई है। पुराने और नए रंगों को मिलाकर अब यह कुल 14 रंगों में उपलब्ध होगी। 

PunjabKesari


इंजन

नई Jawa 42 में 294.7 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 27 बीएचपी पावर और 26.84 एनएम पीक टॉर्क देता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन में एक असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच भी है, जो क्लच की मेहनत को 50 प्रतिशत तक कम करता है। कंपनी का कहना है कि इस एग्जॉस्ट सिस्टम को पहले से बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है, जिससे बाइक को दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाना अधिक आसान हो जाता है।

PunjabKesari


फीचर्स

इस बाइक में राउंड हेडलाइट, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, पहले से बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही विकल्‍प के तौर पर यूएसबी चार्जर दिया गया है। 


PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!