Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Sep, 2024 01:35 PM
2024 Royal Enfield Classic 350 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Royal Enfield Classic 350 की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। यह Honda...
ऑटो डेस्क. 2024 Royal Enfield Classic 350 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Royal Enfield Classic 350 की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। यह Honda CB 350, जावा और यज्दी जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
पावरट्रेन
इस बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स और कलर ऑप्शन
Royal Enfield Classic 350 में नया LED हैडलैंप, नई टेललाइट और USB चार्जिंग पोर्ट के साथ अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स, सिंगल और डुअल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और 6-स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 18 और 19 इंच के व्हील्स दिए गए हैं और खास वेरिएंट्स में अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा बाइक में नए रंग जोड़े गए हैं, जिनमें मद्रास रेड, जोधपुर ब्लू, मेडेलियन ब्रॉन्ज, कमांडो सैंड, कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्लैक, क्रोम और कॉपर और रीगल ग्रीन शामिल हैं। इसे हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।