mahakumb

TVS Jupiter को टक्कर देने आ गई 2025 होंडा एक्टिवा, धांसू फीचर्स से है लैस

Edited By Radhika,Updated: 24 Jan, 2025 11:12 AM

2025 honda activa has arrived to compete with tvs jupiter

होंडा ने एक्टिवा का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस टू-व्हीलर को कंपनी ने नए OBD2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेट किया है। वहीं इसमें कुछ नई सुविधाएँ भी दी हैं।

ऑटो डेस्क: होंडा ने एक्टिवा का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस टू-व्हीलर को कंपनी ने नए OBD2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेट किया है। वहीं इसमें कुछ नई सुविधाएँ भी दी हैं।

PunjabKesari

फीचर्स-

बदलावों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नए 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसी कनेक्टेड सुविधाएँ शामिल की गई हैं। इसके टॉप-स्पेक H-स्मार्ट वेरिएंट में TFT स्क्रीन और कनेक्टिविटी सुविधाएँ दी गई हैं। फीचर लिस्ट में एक और अतिरिक्त फीचर USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है।

PunjabKesari

इंजन-

एक्टिवा में 109.51cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 8,000rpm पर 7.8bhp और 5,500rpm पर 9.05Nm उत्पन्न करता है। स्कूटर का DLX वैरिएंट अब स्टील व्हील्स के बजाय टॉप-एंड H-Smart ट्रिम की तरह अलॉय व्हील्स के साथ आता है।

वेरिएंट और प्राइज़-

2025 होंडा एक्टिवा तीन वैरिएंट - STD, DLX और H-Smart में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 80,950 रुपये है, जो इसे मौजूदा मॉडल से लगभग 2,300 रुपये अधिक महंगा बनाती है।

PunjabKesari

राइवल्स-

होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है, यह भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर, हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक और अन्य के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!