Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Dec, 2024 04:01 PM

2025 Honda Unicorn भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 1,19,481 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। यह मोटरसाइकिल अब आगामी OBD2B (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक 2B) नॉर्म्स के अनुसार तैयार की गई है और इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
ऑटो डेस्क. 2025 Honda Unicorn भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 1,19,481 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। यह मोटरसाइकिल अब आगामी OBD2B (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक 2B) नॉर्म्स के अनुसार तैयार की गई है और इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
नया डिज़ाइन और कलर
इसमें अपडेटेड फेसिया दिया गया है, जिसमें नया LED हेडलाइट और क्रोम एम्बेलिशमेंट्स शामिल हैं। हालांकि, बाइक का बाकी डिज़ाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। वहीं इसमें तीन नए कलर ऑप्शन पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडियंट रेड मेटैलिक मिलते हैं लेकिन इसमें पुराना पर्ल सिरन ब्लू रंग अब उपलब्ध नहीं होगा।
इंजन

इस बाइक में 162.71cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो OBD2B रेगुलेशंस को पूरा करता है। यह इंजन 13bhp की पावर और 14.58Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स

Honda Unicorn में एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें गियर पोज़ीशन इंडिकेटर, इको इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी जानकारी दिखाई जाती है। इसके अलावा इसमें एक USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जो यूजर्स को मोबाइल या अन्य उपकरण चार्ज करने की सुविधा देता है।