Breaking




Suzuki ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक, कीमत सहित जानें खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Apr, 2025 05:45 PM

2025 suzuki hayabusa launched in india

2025 Suzuki Hayabusa बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹16.90 लाख रखी गई है। इस नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक और तकनीकी बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसकी पावर और परफॉर्मेंस पहले की तरह ही है।

ऑटो डेस्क. 2025 Suzuki Hayabusa बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹16.90 लाख रखी गई है। इस नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक और तकनीकी बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसकी पावर और परफॉर्मेंस पहले की तरह ही है।


कलर ऑप्शन

PunjabKesari
ये बाइक 3 नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश की गई है, जिसमें Metallic Matte Steel Green / Glass Sparkle Black, Glass Sparkle Black / Metallic Matte Titanium Silver और Metallic Mystic Silver / Pearl Vigor Blue शामिल हैं। 


इंजन

PunjabKesari
इस बाइक को अब OBD-2B (On-Board Diagnostics) तकनीक के साथ अपग्रेड किया गया है। इसका मतलब है कि अब यह बाइक भारत सरकार के नए उत्सर्जन मानकों पर भी खरी उतरती है। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2025 Suzuki Hayabusa में 1,340cc, इन-लाइन चार-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन दिया है, जो 190 bhp की पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 


फीचर्स

PunjabKesari
2025 Suzuki Hayabusa में हिल होल्ड कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम और स्पीड लिमिटर से लैस है। इसमें तीन सेटिंग्स, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड और पावर मोड के साथ इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!