Edited By Radhika,Updated: 19 Feb, 2025 01:08 PM

TVS ने 2025 रोनिन को लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट को 1.35 लाख रुपये में लाया गया है। इसे दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके मिड-स्पेक वेरिएंट में अब डुअल-चैनल एबीएस दिया है।
ऑटो डेस्क: TVS ने 2025 रोनिन को लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट को 1.35 लाख रुपये में लाया गया है। इसे दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके मिड-स्पेक वेरिएंट में अब डुअल-चैनल एबीएस दिया है। टीवीएस ने मोटोसोल 2024 में अपडेटेड रोनिन को शोकेस किया था। इसके प्रदर्शन किया था और समग्र डिजाइन अपरिवर्तित है। बाइक अब मिडनाइट ब्लू, ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर रंगों में आती है।
रोनिन में को 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7,750rpm पर 20.4hp और 3,750rpm पर 19.93Nm प्रदान करता है।

एसएस वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये, मिड-स्पेक डीएस वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये और टॉप-स्पेक टीडी की कीमत 1.69 लाख रुपये है। एक प्रमुख अपग्रेड डीएस वेरिएंट में डुअल-चैनल एबीएस की शुरूआत है, जबकि एसएस सिंगल-चैनल एबीएस के साथ ही दिया गया है। इसके बेस और टॉप वेरिएंट की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया, जबकि इसके डुअल-चैनल एबीएस के कारण मिड-स्पेक वेरिएंट की कीमत अब 2,000 रुपये ज़्यादा है।