Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 11:14 AM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे करोड़ों किसान आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में...
नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे करोड़ों किसान आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है।
अब तक मिल चुकी हैं 19 किस्तें
यदि आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो अब तक आपको कुल 19 किस्तों का लाभ मिल चुका होगा। हाल ही में 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त जारी की थी, जिसमें योजना से जुड़े किसानों के खाते में 2,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।
किसान कर रहे हैं 20वीं किस्त का इंतजार
अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किस्तें लगभग चार महीने के अंतराल पर दी जाती हैं। जैसे कि 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को और 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी हुई थी। इसी तरह 20वीं किस्त जून 2025 में जारी होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इस बारे में आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं हुई है।
किसे मिलती है किस्त
प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है, जो ई-केवाईसी (ई-केवाईसी), भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग के कार्य पूरे करते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इन तीनों प्रक्रियाओं को पूरा करना आवश्यक है। योजना से जुड़कर किसान आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहे हैं और इस योजना से जुड़े किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 20वीं किस्त का इंतजार किसानों में बढ़ा हुआ है और इसके जारी होने की तारीख के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही मिल सकती है।