Edited By Yaspal,Updated: 27 Nov, 2019 10:41 PM
लंबे समय से राजस्थान में रह रहे 21 और पाकिस्तानी विस्थापितों को भारत की औपचारिक नागरिकता प्रदान की गयी। इन लोगों को यहां संभागीय आयुक्त के. सी. वर्मा तथा जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने भारत गणराज्य की नागरिकता के प्रमाणपत्र
जयपुरः लंबे समय से राजस्थान में रह रहे 21 और पाकिस्तानी विस्थापितों को भारत की औपचारिक नागरिकता प्रदान की गयी। इन लोगों को यहां संभागीय आयुक्त के. सी. वर्मा तथा जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने भारत गणराज्य की नागरिकता के प्रमाणपत्र सौंपे।
यादव ने बताया कि दो माह में 35 पाकिस्तानी विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी गयी है। उन्होंने इसे सुखद अनुभव बताया क्योंकि ये लोग पाकिस्तान से विस्थापित होने के बाद वर्षों से यहां अधूरी पहचान के साथ रह रहे थे। उन्हें सरकारी नौकरियों, योजनाओं का लाभ लेने में भी दिक्कतें आती थी। उन्होंने कहा कि अभी नागरिकता संबंधी 28 और आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया में हैं और 63 प्रकरणों की जांच जारी है। इन सभी को भी प्रक्रिया के बाद भारतीय नागरिकता शीघ्र मिल सके, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
यादव ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से पाकिस्तानी विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र जारी करने में जयपुर देशभर में अग्रणी है। राज्य में जयपुर के अलावा जोधपुर व जैसलमेर के जिला कलेक्टर को ही सम्पूर्ण जांच उपरांत पाकिस्तानी विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार है।
इस पूरी प्रक्रिया में विस्थापितों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था निमित्तकम के जय आहूजा ने बताया कि बुधवार को भारतीय नागरिकता पाने वालों में इंद्रराम, रमेश, मुकेश, सिमित्री, अमिताभ, राजेश कुमार, नंद लाल, कविता, किशोर कुमार, मूली, दिवाना, सुखी, निर्मला बाई, प्रियांषी, विजय, नरेश, भागचंद, सोनिया, सांवल दास, मोना कुमारी व नोमी है।