Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Feb, 2025 12:07 PM
![22 year old boy committed suicide by writing a girl s name in suicide note](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_07_192186438suicide-ll.jpg)
लेदर कॉम्प्लेक्स के पास रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान हरीश के रूप में हुई है, जो नेपाल का रहने वाला था और यहां काम करता था।
नेशनल डेस्क. लेदर कॉम्प्लेक्स के पास रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान हरीश के रूप में हुई है, जो नेपाल का रहने वाला था और यहां काम करता था।
कैसे हुई घटना?
रविवार रात हरीश के माता-पिता किसी काम से बाजार गए हुए थे। जब वे घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो हरीश के पिता गेट फांदकर अंदर गए, जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर का नज़ारा देख सन्न रह गए। उनका बेटा हरीश फंदे से लटका हुआ था।
सुसाइड नोट में लिखे ये शब्द...
पुलिस को हरीश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था- "हेलो, मैं सुसाइड कर रहा हूं, मम्मी आई एम सॉरी... मनीषा को सजा जरूर देना।" सुसाइड नोट में लड़की का नाम और उसका मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।
परिवार और दोस्तों का क्या कहना है?
हरीश के दोस्त सोनू ने बताया कि वह कुछ समय से परेशान था, लेकिन उसने कभी खुलकर किसी से अपनी परेशानी साझा नहीं की। वहीं उसके पिता का कहना है कि अगर हरीश ने उन्हें लड़की के बारे में बताया होता, तो वे खुद जाकर उससे बात कर लेते और शायद उनका बेटा बच जाता। हरीश ने 12वीं तक की पढ़ाई की थी और एक पैलेस (शादी या समारोह स्थल) में काम करता था।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस अधिकारी जुगल ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हरीश की आत्महत्या की असली वजह क्या थी और क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। इस दर्दनाक घटना के बाद हरीश के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।