Edited By Tanuja,Updated: 11 Feb, 2025 05:53 PM
![23 indians arrested in nepal for allegedly running gambling racket](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_45_218779989onlinegambling-ll.jpg)
नेपाल पुलिस ने बागमती प्रांत में 23 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन पर अवैध ऑनलाइन जुआ रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक...
Kathmandu: नेपाल पुलिस ने बागमती प्रांत में 23 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन पर अवैध ऑनलाइन जुआ रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई सोमवार को काठमांडू से लगभग 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित बुधनीलकांठा नगरपालिका में की गई। नेपाल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक दो-मंजिला इमारत में अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ संचालित किया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से 23 भारतीय नागरिकों को हिरासत में ले लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 81,000 रुपए नकद, 88 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप जब्त किए। गिरफ्तार भारतीय नागरिकों पर नेपाल के जुआ रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह पहली बार नहीं है जब नेपाल में भारतीय नागरिकों को इस तरह के मामलों में गिरफ्तार किया गया हो। करीब एक हफ्ते पहले भी नेपाल पुलिस ने तीन अरब रुपए से अधिक के ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान 10 भारतीय नागरिकों सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर भारतीय नागरिक उत्तर प्रदेश से हैं।
वे ललितपुर के सानेपा इलाके में किराए के मकानों से अवैध ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। नेपाल पुलिस के उपाधीक्षक अपिल कुमार बोहरा ने बताया कि सरकार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। नेपाल में बढ़ते ऑनलाइन जुआ और सट्टे को रोकने के लिए विशेष जांच दल को तैनात किया गया है। गिरफ्तार भारतीय नागरिकों से पूछताछ जारी है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो इन्हें नेपाल के कानून के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है। नेपाल सरकार ऑनलाइन जुआ और सट्टे पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई छापेमारी कर इस तरह के रैकेट का पर्दाफाश किया है।