Australian cricketer death: 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Nov, 2024 07:57 PM

23 year old australian cricketer adi dave passes away

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई है। अब...

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इसी बीच, क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर आई है।
PunjabKesari
आदि डेव का निधन 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उभरते हुए ऑलराउंडर, 23 वर्षीय आदि डेव (Adi Dave) का निधन हो गया है। डॉर्विन क्रिकेट क्लब ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए आदि डेव की मौत की पुष्टि की, हालांकि उनकी मौत के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। 

डेव एक शानदार ऑलराउंडर थे
आदि डेव एक शानदार ऑलराउंडर थे, जो अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में फंसाया था। डेव को पहली बार 15 साल की उम्र में सुर्खियों में लाया गया था जब उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ खेला था। उस दौरान उन्हें फील्डिंग करने का मौका मिला था। यह दुखद घटना क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा आघात है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो उसे निकटता से जानते थे।
PunjabKesari
10 साल पहले हुई थी फिल ह्यूज की मौत
इसके अलावा, 10 साल पहले 27 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्लेयर, फिल ह्यूज को खो दिया था। फिल ह्यूज को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बॉल उनके सिर पर लगी थी, जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!