Edited By Yaspal,Updated: 30 Sep, 2024 10:36 PM
'गेट' परीक्षा की तैयारी कर रही 23 वर्षीय एक युवती ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कटवारिया सराय में अपने किराए के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
नई दिल्लीः 'गेट' परीक्षा की तैयारी कर रही 23 वर्षीय एक युवती ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कटवारिया सराय में अपने किराए के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर की मूल निवासी रिया भारती के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात 8:37 बजे किशनगढ़ थाने में कटवारिया सराय में एक लड़की के आत्महत्या करने की सूचना मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और कमरा अंदर से बंद पाया गया। इसके बाद अपराध टीम को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा गया। वहां पाया गया कि एक युवती का शव कपड़े के सहारे पंखे से लटका हुआ था।" पुलिस ने उसके मकान मालिक दलबीर सिंह के हवाले से बताया कि वह जुलाई से अपने प्रेमी पार्थ के साथ इस कमरे में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आगे की जांच जारी है।