Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Mar, 2025 07:47 PM

राजस्थान के चूरू में एक महिला से गैंगरेप की भयानक वारदात सामने आई। दरअसल, यहां के दूधवाखारा थाना इलाके में एक 32 साल की महिला के साथ करीब 18 लोगों ने गैंगरेप किया और इतना ही नहीं आरोपी बीते 18 महीनों से उसका शोषण कर रहे है। पीड़िता जब आरोपियों की...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के चूरू में एक महिला से गैंगरेप की भयानक घटना सामने आई। दरअसल, यहां के दूधवाखारा थाना इलाके में एक 32 साल की विवाहिता महिला के साथ करीब 18 लोगों ने गैंगरेप किया और इतना ही नहीं आरोपी बीते 18 महीनों से उसका यौन शोषण कर रहे है। पीड़िता जब आरोपियों की क्रूरता से तंग आ गई तो उसने गांव ही छोड़ने पर मजबूर हो गई।
आखिरकार पीड़िता ने जब अपने पति को सारी बात बताई तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। रिपोर्ट के आधार पर चूरू के महिला थाने में 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता मैरिड है और उसके दो बच्चे है।
महिला थानाधिकारी कमला ने घटना के बारे में बताया कि पीड़िता का उसके पड़ोसी ज्ञान सिंह के घर में आना जाना था जिसके बाद एक दिन पहले ज्ञान सिंह ने उसको अपने घर पर बुलाया और वह जब उसके घर गई तब ज्ञान सिंह वहां अकेला था। महिला के घर में आते ही उसने अपने घर का दरवाजा बंद कर उसके बच्चों औऱ पति को जान से मारने की धमकी देकर उसका रेप किया। उसके बाद डर की वजह से उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया।
इस बात का फायदा उठाकर ज्ञान सिंह ने उसके साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं ज्ञान सिंह की हिम्मत और बढ़ गई और पीड़िता को अपने दोस्त रामावतार के घर बुलाया गया जहां पहले से नत्थू सिंह और कान सिंह मौजूद थे। वहां उन सभी ने पीड़िता से बलात्कार किया और उसका विडियो भी बना लिया फिर उन्होंने वह अश्लील वीडियो और उसके मोबाइल नंबर अपने दोस्तों को दे दिए।
इसके बाद भाल सिंह, कान सिंह, नत्थू सिंह, भंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, ज्ञान सिंह, रामवतार, मुकेश, महेन्द्र, रामदयाल, रघुवीर, धन्ने सिंह, प्रेम सिंह, पवन, राकेश, रणजीत सिंह, रूप सिंह और महेन्द्र सिंह सहित कई अन्य पीड़िता का रेप करते रहे और यह हरकत कई महीनों तक चलती रही। आरोपियों से डरी महिला ने आखिरकार एक दिन गांव छोड़ दिया और वह बच्चों को लेकर पति के साथ हनुमानगढ़ चली गई, लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे ब्लैकमेल करने लगे। उसके बाद उसने सारी घटना के बारे में पति को बताया और पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद अब पुलिस कार्रावई में जुटी है।