Edited By Radhika,Updated: 04 Feb, 2025 01:32 PM
दिल्ली की सत्ता पर लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिए जी जान से जुटी आम आदमी पार्टी ने फ्रीबीज को अपना मुख्य हथियार बनाया है. इसके तहत दी जाने वाली 6 रेवड़ियों में 24 घंटे मुफ्त बिजली, प्रति माह 20000 लीटर मुफ्त पानी, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा,...
नेशनल डेस्क: दिल्ली की सत्ता पर लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिए जी जान से जुटी आम आदमी पार्टी ने फ्रीबीज को अपना मुख्य हथियार बनाया है. इसके तहत दी जाने वाली 6 रेवड़ियों में 24 घंटे मुफ्त बिजली, प्रति माह 20000 लीटर मुफ्त पानी, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, सरकारी स्कूलों में अच्छी और मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा,अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा शामिल हैं. इनके माध्यम से आम आदमी पार्टी दावा करती है कि दिल्ली में हर परिवार को हर महीने 25 हजार की बचत हो रही है. इस बचत में इजाफे के लिए आम आदमी पार्टी ने 15 वादे किए हैं.रोज़गार पर ज़ोर सबसे ऊपर है रोजगार की गारंटी. हालांकि पार्टी ये मानती है कि देश में सबसे कम बेरोजगार दिल्ली में रहते हैं. फिर भी पार्टी मानती है कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए इसके लिए पूरा प्लान बनाने का दावा भी किया गया है. केजरीवाल कर रहे हैं किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाएगा.
महिलाओं को हर महीने 2100 की महिला सम्मान निधि देने की गारंटी आम आदमी पार्टी कर रही है. इसके लिए केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने सारा हिसाब किताब लगा लिया है कि कैसे ये दिया जाएगा. योजना में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को पैसे मिलेंगे जिसका फायदा वो वोट के रूप में देख रहे हैं.मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों के अलावा दिल्ली के महंगे प्राइवेट अस्पतालों में बगैर लिमिट के 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज हो सके इसके लिए संजीवनी योजना लाने की गारंटी दी गई है. दिल्ली उन चंद राज्यों में शामिल है जहां आयुष्मान योजना लागू नहीं है.
दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी नहीं मिल रहा है. आम आदमी पार्टी मान चुकी है कि वो अपना ये वादा पूरी करने में नाकाम रही है लेकिन थर्ड टर्म में वो वरीयता देते हुए दिल्लीवालों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएगी साथ ही पानी के गलत बिल को भी माफ किया जाएगा इसके लिए सभी घरों से रीडिंग लेकर उसे चेक करेंगे. यमुना की भी होगी सफाई यमुना को साफ करने का मुद्दा दिल्ली चुनाव में जमकर उठा जिस पर विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी को घेरा. पार्टी ने यमुना साफ नहीं कर पाने की बात मानी और चुनाव जीतने पर यमुना के पानी को पीने लायक बनाने का वादा किया. दिल्ली की सड़कें कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील नजर आती हैं. घनी आबादी वाली बस्तियों में तो ज्यादा बुरा हाल है ऐसे में इन सड़कों को यूरोपियन मानकों के मुताबिक बनाने का वादा भी जनता से किया गया है.
दलित स्टूडेंट्स के लिए डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम एक अहम गारंटी है. कोई भी दलित बच्चा पैसे की कमी के कारण विदेश जाने से वंचित न रह जाए या उसकी पढ़ाई न छूटे इसलिए लिए ये योजना लाई गई है.इसके तहत सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी और आने-जाने का खर्च भी देगी. आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें दलितों के लिए आरक्षित हैं. 2020 में इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी जीती थी. जाहिर है दलितों का वोट पार्टी के लिए काफी मायने रखता है.
स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्री सफर, मेट्रों में भी आधा किराया अगली गारंटी स्टूडेंट्स के लिए है. महिलाओं की तरह छात्राओं को बस में फ्री सेवा मिलती है लेकिन छात्र इससे महरूम रह जाते हैं. इसलिए चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी छात्रों को बसों में फ्री सफर कराएगी. इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को मेट्रो के सफर में आधा पैसा खर्च करना होगा.दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी हर महीने 18 हजार रुपए सम्मान राशि देगी. इससे मंदिरों और गुरुद्वारों पर जीविका के लिए इनलोगों को निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. किराएदारों को फ्री बिजली पानी की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने इनके लिए बिजली- पानी बिल माफ करने की योजना बनाई है. दिल्ली में बिजली 200 यूनिट तक माफ है, पानी 20 हजार लीटर प्रति माह माफ है, मगर बहुत से किराएदार ऐसे हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है इसको देखते हुए
किराएदारों को मुफ्त रेवड़ियों की गारंटी दी गई है. सीवर की समस्या से निजात दिलाने वादा दिल्ली में कई जगहों पर सीवर की गंभीर समस्या है. सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं. इन सीवर के लाइनों को तीसरी बार सरकार बनने पर केजरीवाल बदलवाएंगे ताकि इनकी क्षमता बढ़ सके और दिल्ली को गंदगी से निजात मिले. पिछले 5 सालों से दिल्ली में राशन कार्ड नहीं बने हैं जिससे कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं. केजरीवाल ने वादा किया है कि इनलोगों को राशन कार्ड दिया जाएगा.
केजरीवाल के ऑटो रिक्शावालों से पुरानी दोस्ती है. टैक्सी, ई रिक्शा की बढ़ी संख्या ने दिल्ली के करीब 1 लाख ऑटोवालों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. इसलिए केजरीवाल ने इनके लिए नई स्कीम की घोषणा की है जिसके तहत ऑटोवालों की बेटी की शादी के लिए 1लाख सरकार देगी. उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी. उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस होगा. दिल्ली का मिडिल क्लास फ्लैट्स में रहता है जो सोसाइटीज के अंतर्गत आते हैं. RWA फ्लैट्स में रहनेवालों को कई सुविधाएं मुहैया कराता है. दिल्ली में बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए RWA को सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने का खर्च सरकार उठाएगी.
आशुतोष भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार