Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Jan, 2025 02:29 PM
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान रविंद्र यादव का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 25 वर्ष के थे और मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित करेरा बटालियन में तैनात थे। वह राजस्थान के कोटपूतली के गांव नाघोड़ी के रहने वाले थे।
नेशनल डेस्क: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान रविंद्र यादव का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 25 वर्ष के थे और मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित करेरा बटालियन में तैनात थे। वह राजस्थान के कोटपूतली के गांव नाघोड़ी के रहने वाले थे।
बता दें कि शनिवार को रविंद्र यादव का आकस्मिक निधन होने के बाद रविवार को उनके पैतृक गांव नाघोड़ी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एक पांच किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा के दौरान लोग भावुक हो गए और गांव तक जवान की अंतिम यात्रा पहुंची।
रविंद्र यादव के परिवार में उनके पिता सुरेश यादव, मां ओमवती देवी, पत्नी सुदेशना, एक छोटा भाई सुरेंद्र और एक महीने का बेटा है। दिसंबर में उनके बेटे का जन्म हुआ था और 19 जनवरी को घर पर कुआं पूजन का आयोजन किया गया था। इस दौरान वे परिवार के साथ समय बिता रहे थे, लेकिन 22 जनवरी को ड्यूटी पर लौट गए थे। उनकी अचानक मृत्यु ने परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। पत्नी सुदेशना का रो-रोकर बुरा हाल है।
रविंद्र का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया, जहां उनके छोटे भाई सुरेंद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान गांव में शोक की लहर फैल गई और हर कोई इस वीर जवान के असमय निधन पर गहरे दुख में डूबा हुआ है।