Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Apr, 2025 09:29 PM
आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया। ये हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। सूत्रों के मुताबिक अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
नेशनल डेस्क : आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया। ये हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। सूत्रों के मुताबिक अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कई लोग अभी भी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर हैं। इसलिए इस घटना को और भी गंभीर माना जा रहा है।
महाराष्ट्र के दो टूरिस्ट की पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में महाराष्ट्र के दिलीप और अतुल नाम के दो पर्यटकों की भी जान गई है।
सरकार एक्शन में, हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों और लापता लोगों की जानकारी के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
अनंतनाग पुलिस: 9596777669, 01932225870
वॉट्सऐप नंबर: 9419051940
श्रीनगर पुलिस इमरजेंसी: 0194-2457543, 0194-2483651
ADC श्रीनगर आदिल फरीद: 7006058623
पीएम मोदी का सख्त संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर कड़ी निंदा की और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। उन्होंने कहा “जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें कभी बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मकसद कभी कामयाब नहीं होगा। हमारी आतंकवाद से लड़ने की ताकत और संकल्प और मजबूत हुआ है।”