Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Dec, 2024 10:13 AM
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दुखद खबर आई है। बीती रात गोरखपुर में एक बड़े सड़क हादसे में 2 बच्चों सहित 5 लोगों की जान चली गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा गोरखपुर के मोहद्दीपुर नहर पुल पर हुआ। हादसा उस समय हुआ जब तीन बाइक्स एक साथ...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दुखद खबर आई है। बीती रात गोरखपुर में एक बड़े सड़क हादसे में 2 बच्चों सहित 5 लोगों की जान चली गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा गोरखपुर के मोहद्दीपुर नहर पुल पर हुआ।
हादसा उस समय हुआ जब तीन बाइक्स एक साथ पुल से गुजर रही थीं और आपस में टकरा गईं। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। हालांकि हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को शक है कि तीनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं, जिससे यह टक्कर हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे के बाद परिवार में गम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गोरखपुर हादसे से पहले कन्नौज में भी एक हादसा हुआ था। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।