Edited By Pardeep,Updated: 21 Nov, 2024 06:11 AM
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार शाम तक तीन और बच्चों की मौत हो गई है। अब मृतक बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने बुधवार...
नेशनल डेस्कः झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार शाम तक तीन और बच्चों की मौत हो गई है। अब मृतक बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शुक्रवार रात ‘एनआईसीयू' में लगी आग से बचाए गए 39 बच्चों में से मंगलवार रात से अब तक (बुधवार शाम तक) तीन और बच्चों की मौत हो गई तथा अब मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत के बाद अब तक जिन पांच बच्चों की मौत हुई है, वे सभी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनके अनुसार अभी दो और बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं। एक बच्चे का जन्म से वजन आठ सौ ग्राम है, जबकि दूसरे बच्चे के दिल में छेद है।
सेंगर ने बताया कि शुक्रवार आधी रात एनआईसीयू में अचानक आग लगने की घटना में वार्ड में भर्ती 49 में से 39 बच्चों को बचा लिया गया था और 10 बच्चों की दम घुटने या झुलसने से मौत हो गई थी। उनके मुताबिक बचाए गए 39 बच्चों में से बुधवार शाम तक पांच और बच्चों की मौत बीमारी से हो जाने के बाद अब मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।