Train Derail: बड़ा ट्रेन हादसा! पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे, मची अफरा-तफरी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Apr, 2025 01:26 PM

3 coaches of goods train derailed in belagavi

कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। यहां एक मालगाड़ी स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। यहां एक मालगाड़ी स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और जान-माल का नुकसान भी नहीं हुआ। यह हादसा बेलगावी के कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर हुआ। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। हादसा होते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

हुबली से भेजी गई राहत ट्रेन

दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) के अनुसार, हादसे के बाद हुबली से एक विशेष दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। यह ट्रेन मौके पर पहुंचते ही पटरी से उतरे डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने का प्रयास कर रही है। रेलवे का कहना है कि मरम्मत और बहाली का काम तेजी से जारी है।

रेल यातायात बाधित, रूट बहाली की कोशिश

इस हादसे की वजह से बेलगावी रूट पर चलने वाली कई ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन रद्द होने या देर से चलने की सूचना संबंधित स्टेशनों पर दी जा रही है। रेलवे की ओर से यह भी कहा गया है कि रूट की बहाली के बाद ही ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सकेगा।

रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच

बेलगावी रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। रेलवे की ओर से इस बात की भी पुष्टि की गई है कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण, इसका पता रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए

दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रेलवे की ओर से हादसे से जुड़े अपडेट समय-समय पर जारी किए जा रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें।

राहत की बात- कोई घायल नहीं

इस पूरे हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यही रही कि कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। मालगाड़ी होने के कारण डिब्बों में कोई यात्री नहीं था, वरना हादसे की गंभीरता और बढ़ सकती थी। रेलवे ने इस पूरे घटनाक्रम से सबक लेते हुए ट्रैक की गुणवत्ता की दोबारा जांच करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!