mahakumb

घर में मृत मिलीं 2 महिलाएं और एक किशोरी, उधर 3 पुरुषों का हुआ कार एक्सीडेंट...रहस्यमयी घटना से सब हैरान

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Feb, 2025 06:13 PM

3 family members found dead in home injured in road accident

कोलकाता में बुधवार को एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक किशोरी अपने घर में मृत मिलीं, जबकि तीन अन्य सदस्य उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी कार मेट्रो के एक खंभे से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, कार हादसे में घायल एक व्यक्ति के इस दावे की जांच कर...

नेशनल डेस्क: कोलकाता में बुधवार को एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक किशोरी अपने घर में मृत मिलीं, जबकि तीन अन्य सदस्य उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी कार मेट्रो के एक खंभे से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, कार हादसे में घायल एक व्यक्ति के इस दावे की जांच कर रही है कि पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की योजना बनाई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों शव तंगरा इलाके में स्थित चार मंजिला घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में पाए गए और दोनों मृत महिलाओं की कलाई पर चोट के निशान थे।

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त रूपेश कुमार ने कहा, “एक मृतका के पति ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। वह कार हादसे में घायल हुए 3 लोगों में एक है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार ईएम बाईपास पर अभिषेक क्रॉसिंग के पास मेट्रो के खंभे से टकरा गई।”

कुमार के अनुसार, यह दुर्घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि कार किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई और सीधे खंभे से जा भिड़ी। कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने भी घर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मृतकों में 14-15 साल की एक किशोरी भी शामिल है। वर्मा ने कहा, “हमें कुछ सुराग मिले हैं। अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। किशोरी के शव पर गंभीर चोट के कोई निशान नहीं थे। उसकी और अन्य दो महिलाओं की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा।”

'आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार'
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस कार हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक के इस दावे की जांच कर रही है कि पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों के इस दावे की भी जांच की जा रही है कि मंगलवार को लगभग 10 लोग परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए दो बार उनके घर पहुंचे थे और क्या इन मुलाकातों का उक्त मौतों से कोई संबंध है। वर्मा ने कहा, “शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या आज के घटनाक्रम का इस बात से कोई लेना-देना है।”

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के स्थानीय पार्षद ने बताया कि डे परिवार चमड़ा व्यवसाय से जुड़ा हुआ था और दशकों से इस इलाके में रह रहा था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि दोनों महिलाओं ने सोमवार रात भोजन में कुछ गोलियां मिलाईं और फिर उसे खाने के बाद अपनी कलाई काट ली। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिवार के तीन अन्य सदस्य अपनी कार में बैठकर बाहर चले गए और तड़के करीब चार बजे उनका वाहन कवि सुकांत मेट्रो स्टेशन के पास एक खंभे से टकरा गया। अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनास्थल डे परिवार के घर से लगभग छह किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोगों में प्रसून डे और प्रलय डे के अलावा एक किशोर शामिल है। अधिकारी के अनुसार, हालत में सुधार के बाद इन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!