1 साल में पैसा डबल! जानें भारत में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले ये 3 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Mar, 2025 04:21 PM

3 international mutual funds give the highest returns in india

अगर आप ऐसे म्यूचुअल फंड की तलाश में हैं जिससे 1 साल में पैसा दोगुना हो सके, तो यह खबर आपके लिए है। भारत में कुछ इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने बीते एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें से कुछ ने 97% तक का रिटर्न दिया है, यानी अगर आपने इन फंड्स...

नेशनल डेस्क: अगर आप ऐसे म्यूचुअल फंड की तलाश में हैं जिससे 1 साल में पैसा दोगुना हो सके, तो यह खबर आपके लिए है। भारत में कुछ इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने बीते एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें से कुछ ने 97% तक का रिटर्न दिया है, यानी अगर आपने इन फंड्स में निवेश किया होता, तो आपका पैसा लगभग दोगुना हो चुका होता। पिछले छह महीनों में ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है। अमेरिका में व्यापार शुल्क-ट्रेड नीतियों में बदलाव, भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से पूंजी निकालने जैसी स्थितियों ने घरेलू बाजार को झटका दिया। इसके चलते लार्ज-कैप, स्मॉल-कैप और फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने दो अंकों का रिटर्न देने में भी संघर्ष किया।

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स क्यों हैं खास?

ऐसे समय में इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में ग्लोबल फंड्स की औसत रिटर्न दर करीब 14% रही है। ये फंड्स भारतीय निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश का अवसर देते हैं, जिससे वे अमेरिकी टेक कंपनियों, यूरोप की ब्लू-चिप कंपनियों और एशियाई बाजारों में निवेश कर सकते हैं।

टॉप 3 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स जिन्होंने दिया जबरदस्त रिटर्न

अगर आप भी इंटरनेशनल मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये 3 म्यूचुअल फंड्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इन फंड्स ने बीते एक साल में करीब 97% तक का रिटर्न दिया है।

1. मिराए एसेट हैंग सेंग TECH ETF फंड ऑफ फंड्स

2. मिराए एसेट हैंग सेंग TECH ETF

  • 1 साल का रिटर्न: 64.17%

  • AUM (28 फरवरी 2025 तक): ₹404 करोड़

  • बेंचमार्क: Hang Seng TECH TRI

  • लॉन्च डेट: 6 दिसंबर 2021

  • कैसा फंड है? यह एक पैसिव फंड है, जो अपने बेंचमार्क इंडेक्स Hang Seng TECH TRI के पोर्टफोलियो को फॉलो करता है।

3. डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड फंड ऑफ फंड्स

  • 1 साल का रिटर्न: 54.65%

  • AUM (28 फरवरी 2025 तक): ₹1,058 करोड़

  • बेंचमार्क: FTSE Gold Mines

  • लॉन्च डेट: 2 जनवरी 2013

  • कैसा फंड है? यह फंड अपने इन्वेस्टमेंट को सीधे स्टॉक्स में लगाने के बजाय गोल्ड-फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स में लगाता है।

क्या आपको इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहिए?

अगर आप अपने निवेश को विविधता देना चाहते हैं और सिर्फ भारतीय बाजार पर निर्भर नहीं रहना चाहते, तो इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। खासतौर पर, जब घरेलू मार्केट कमजोर हो, तब यह एक अच्छा निवेश अवसर प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, निवेश करने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना जरूरी होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!