Edited By Harman Kaur,Updated: 31 Jan, 2025 03:06 PM
कुंभ मेले के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति को उनके बच्चों द्वारा ठंडी रात में अकेला छोड़ दिया गया है। यह वीडियो प्रयागराज का है, जहां एक शख्स बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करता नजर आता है। वीडियो में दोनों...
नेशनल डेस्क: कुंभ मेले के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति को उनके बच्चों द्वारा ठंडी रात में अकेला छोड़ दिया गया है। यह वीडियो प्रयागराज का है, जहां एक शख्स बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करता नजर आता है। वीडियो में दोनों बुजुर्ग चादर ओढ़कर ठंड में बैठे हुए हैं और मदद करने वाला शख्स उनसे बात करता है।
वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति कहते हैं, "हमारे तीन बेटे हैं, लेकिन उन्होंने हमें छोड़ दिया है। तीन बहुएं हैं, लेकिन वे भी हमसे बुरी तरह व्यवहार करती हैं। हमने उन्हें बताया था कि कुंभ हो रहा है, तो हम नहाने आए हैं।" इसके बाद मदद करने वाला शख्स उनसे कहता है कि वह उन्हें चार किलोमीटर दूर अपने घर ले जाएगा और आश्रम में भी छोड़ने की बात करता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @shantanu_media पर शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा गया है, "भीषण सर्दी में बुजुर्ग मां-बाप को कुंभ में छोड़ दिया।" यह वीडियो महज दो दिन पहले शेयर किया गया था और अब तक इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "मदद करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसे वीडियो बनाकर दिखाना कहां तक सही है?"
वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "कैसे बेटे होते हैं जो अपने बूढ़े मां-बाप को तकलीफ देते हैं?" कई अन्य यूजर्स ने बच्चों को मां-बाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी है। यह वीडियो समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और परिवारों में बच्चों द्वारा बुजुर्गों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठा रहा है।