Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Apr, 2025 01:49 PM
राजस्थान के ब्यावर जिले के बाड़िया इलाके में स्थित एक रसायन कारखाने में नाइट्रोजन गैस के रिसाव की घटना हुई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग इससे प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के ब्यावर जिले के बाड़िया इलाके में स्थित एक रसायन कारखाने में नाइट्रोजन गैस के रिसाव की घटना हुई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग इससे प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के अनुसार, यह घटना देर रात हुई, जब एक टैंकर से नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ। आसपास के लोग इस गैस के संपर्क में आ गए और उन्हें उल्टी, सांस लेने में परेशानी और सीने में भारीपन की शिकायतें होने लगीं। प्रभावित लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किया गया, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है।
'आसपास के इलाकों को करवा दिया गया खाली'
इस हादसे में कारखाने के मालिक सुनील सिंघल (47) की रात में ही मौत हो गई, जबकि दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की आज मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया है और वहां अब कोई नहीं रह रहा है।
यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में स्थित थी, जिससे आसपास के लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया था। जिला कलेक्टर ने बिना अनुमति के चल रहे कारखानों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों की एक समिति गठित की है।