Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Jan, 2025 05:53 PM
बिहार के लखीसराय रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। यह महिलाएं श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीसराय जा रही थीं।
नेशनल डेस्क : बिहार के लखीसराय रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। यह महिलाएं श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीसराय जा रही थीं। घटना उस समय हुई जब ये महिलाएं पैसेंजर ट्रेन से उतरकर हमसफर एक्सप्रेस के ट्रैक पर आ गईं। तेज रफ्तार ट्रेन ने इनको कुचल दिया, और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक महिलाओं की पहचान संसर देवी (42 साल), चंपा देवी (55 साल) और राधा देवी (60 साल) के रूप में हुई है। ये सभी सगी बहनें थीं और अपने बहनोई के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए लखीसराय आई थीं। हादसे के बाद पुलिस और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिलाएं ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थीं, तभी ये हादसा हुआ। इस घटना के बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए, और रेलवे तथा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रैक को पार करते वक्त हमेशा सावधानी बरतें।
जमुई में भी एक और हादसा
इसके अलावा, जमुई के किउल-झाझा रेलखंड पर एक और हादसा हुआ। यहां गुरुवार को एक 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। वह धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची। इस दौरान एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन शव के ऊपर से गुजर गई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।