Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Aug, 2024 06:03 PM
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में 3 वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म में एक मजदूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पुताई मजदूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और उसने 19 अगस्त को एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के कमरे में लड़की का कथित तौर...
नेशनल डेस्क: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में 3 वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म में एक मजदूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पुताई मजदूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और उसने 19 अगस्त को एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के कमरे में लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस के अनुसार, अपार्टमेंट में पुताई का काम करने आया आरोपी बच्ची को खिलाने के बहाने उसके परिवार के सदस्यों से ले गया था। सिद्दीपेट पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बच्ची के दादा ने उसकी चीख सुनी और वह उसे बचाने के लिए पहुंचे। पुलिस ने बताया कि दादा निर्माणधीन अपार्टमेंट में चौकीदार के तौर पर काम करते हैं और वहीं पर परिवार के साथ रहते हैं।
पुलिस ने कहा कि परिवार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार आरोपी को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में बच्ची का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें.....
- Rajasthan: तालाब में डूबने से 4 युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम
राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में बुधवार को चार युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।