Edited By Pardeep,Updated: 07 Jan, 2025 04:24 AM
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि सोमवार को असम के दीमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने से नौ मजदूर फंस गए। यह घटना जिले के उमरांगसो से तीन किलो क्षेत्र में स्थित असम कोयला खदान में घटी।
नेशनल डेस्कः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि सोमवार को असम के दीमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने से नौ मजदूर फंस गए। यह घटना जिले के उमरांगसो से तीन किलो क्षेत्र में स्थित असम कोयला खदान में घटी। खदान के कर्मचारियों के अनुसार, वहां अंदर लगभग 15 श्रमिक थे, हालांकि अधिकारियों ने संख्या की पुष्टि नहीं की है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री ने फंसे हुए मजदूरों के नाम सूचीबद्ध किए, उनमें- गंगा बहादुर श्रेथ, हुसैन अली, जाकिर हुसैन, सरपा बर्मन, मुस्तफा शेख, खुशी मोहन राय, संजीत सरकार, लिजान मगर और सरत गोयारी शामिल थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की विशेष टीमें लगाई गई हैं। सभी दल मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चला रहे हैं। लेकिन काफी ऊंचाई तक पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले शर्मा ने एक पोस्ट में कहा था, ‘‘उमरांगसो से परेशान करने वाली खबर है, जहां श्रमिक कोयला खदान में फंस गए हैं। सटीक संख्या और स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं है। जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।''