mahakumb

Ghazipur में नौकरी का झांसा देकर 300 युवाओं के साथ लाखों की ठगी…अब तक 6 केस दर्ज

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jan, 2025 12:56 PM

300 youths got trapped in the fraud in ghazipur 6 cases registered so far

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कोचिंग सेंटर के संचालक और उसके परिवार द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गाजीपुर के नगदिलपुर में स्थित बकसू बाबा अकादमी के संचालक विनोद कुमार गुप्ता ने नौकरी का झांसा देकर करीब 300 युवाओं से 10-10...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कोचिंग सेंटर के संचालक और उसके परिवार द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गाजीपुर के नगदिलपुर में स्थित बकसू बाबा अकादमी के संचालक विनोद कुमार गुप्ता ने नौकरी का झांसा देकर करीब 300 युवाओं से 10-10 लाख रुपये वसूले।

 

यह भी पढ़ें: मानहानि मामले में Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

 

इन युवाओं को यह बताया गया था कि उन्हें बिहार सचिवालय में नौकरी मिल जाएगी। इसके लिए विनोद गुप्ता ने छात्रों को सचिवालय में घूमने भी ले जाकर यह विश्वास दिलाया कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी।

PunjabKesari

 

 

यह भी पढ़ें: केरल की अदालत ने प्रेमी शेरोन राज की हत्या के लिए ग्रीष्मा को सुनाई मौत की सजा

 

वहीं विनोद कुमार गुप्ता के इस फर्जीवाड़े में उसके बेटे, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने भी मदद की। उन्होंने छात्रों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आई कार्ड जारी किए। जब छात्र इन दस्तावेजों के साथ सचिवालय पहुंचे तो उन्हें यह पता चला कि दस्तावेज़ फर्जी थे। इसके बाद छात्रों ने विनोद गुप्ता से पैसे वापस करने की मांग की लेकिन जब पैसा वापस नहीं किया गया तो पीड़ितों ने गाजीपुर के रेवतीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि अबतक इस मामले में कुल 6 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की योजना बनाई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!