मुस्लिमों का राजनीतिक समर्थन जुटाने की तैयारी में BJP, ईद पर 32 लाख परिवारों को देगी सौगात-ए-मोदी किट

Edited By Pardeep,Updated: 25 Mar, 2025 09:39 PM

32 lakh families will be given the gift of modi kit on eid

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमज़ान के पावन अवसर पर हजरत निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब अकादमी में ‘सौगात-ए-मोदी ' किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चा के...

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमज़ान के पावन अवसर पर हजरत निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब अकादमी में ‘सौगात-ए-मोदी ' किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने करीब 200 जरूरतमंद लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी किट' वितरित की। 

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनीस अब्बासी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. एम. अकरम, सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. असलम, यासिर जिलानी, सौगात ए मोदी अभियान दिल्ली के प्रभारी इरफान सलमानी देहलवी, सह प्रभारी इमतियाज अहमद, कमाल बाबर , बबलू मंसूरी। फहीम सैफी, नईम सैफी, फैसल मंसूरी , सहित बड़ी संख्या में मोर्चे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। 

गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ' सौग़ात - ए - मोदी ' अभियान के ज़रिए ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है। इस मौक़े पर मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी ने सफल नेतृत्व में भारत सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोर्चे के 32 हज़ार पदाधिकारी 32 हज़ार मस्जिदों से सम्पकर् कर 32 लाख जरूरतमंदों को ' सौग़ात - ए - मोदी ' किट के माध्यम से उपहार स्वरूप ज़रूरत की चीजें पहुंचाएंगे। 

किट में खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे. महिलाओं के लिए किट में सलवार-सूट का कपड़ा होगा, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा शामिल है। भाजपा का यह अभियान गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास माना जा रहा है। प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद से मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित करके उन तक ' सौग़ात - ए - मोदी ' किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे। 

किट में उनकी ज़रूरत की चीजें उपलब्ध रहेंगी। श्री सिद्दीकी ने कहा,‘‘ हमें रमज़ान के महीने में मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए।'' उन्होंने कहा ऐसी ही मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज़ एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को ' सौग़ात - ए - मोदी ' किट वितरीत कर गंगाजमनी तहज़ीब की मिसाल पेश करेगा। श्री सिद्दीक़ी ने कार्यकर्ताओं को इन त्योहारों के माध्यम से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!