दिल्ली में 356 नए कोरोना मामले, 325 तबलीगी जमात से

Edited By Yaspal,Updated: 13 Apr, 2020 11:08 PM

356 new corona cases in delhi 325 from tabligi jamaat alone

राजधानी दिल्ली मे कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 356 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1510 हो गई है। 356 में से 325 मामले अकेले तबलीगी जमात से हैं। वहीं, राजधानी में आज...

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली मे कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 356 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1510 हो गई है। 356 में से 325 मामले अकेले तबलीगी जमात से हैं। वहीं, राजधानी में आज चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 28 हो गई है।
PunjabKesari
दिल्ली में वैश्विक महामारी कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच चार और क्षेत्रों को नियंत्रण क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) घोषित कर सील कर दिया गया। इन्हें मिला कर 47 क्षेत्र सील हो गये हैं। जिन चार इलाकों को आज कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया उनमें बुराडी के संत नगर का बाला जी अपाटर्मेंट, पश्चिम विहार के ए 13/75 ए कृष्णा अपाटर्मेंट और आसपास, मादीपुर जे. जे. कलस्टर ए-280 के आसपास का क्षेत्र और पूर्वी पटेल नगर में 36/4 और इसके निकट का इलाका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!