Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Feb, 2025 12:10 PM
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया है। इसका उद्देश्य...
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया है। इसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और आसानी से उपलब्ध दवाएं मुहैया कराना है।
कैंसर इलाज में मदद के लिए खास कदम
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटरों का उद्देश्य कैंसर रोगियों को बेहतर उपचार और देखभाल प्रदान करना है। इसके अलावा, कैंसर के इलाज के लिए दवाओं की कीमतों में कमी की जाएगी, जिससे लोगों को सस्ती दरों पर इलाज उपलब्ध हो सके।
कुछ दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती
इसके साथ ही, 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी। इससे इन दवाओं की कीमतें कम होंगी, और आम लोग इनका आसानी से उपयोग कर सकेंगे।