Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Mar, 2025 04:02 PM

कहते हैं न कि किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ के रतन ढिल्लों के साथ हुआ, जब उन्हें घर की सफाई के दौरान 37 साल पुराना रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर सर्टिफिकेट मिला। इस सर्टिफिकेट के मिलने से उनका 300 रुपए का निवेश आज...
नेशनल डेस्क: कहते हैं न कि किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ के रतन ढिल्लों के साथ हुआ, जब उन्हें घर की सफाई के दौरान 37 साल पुराना रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर सर्टिफिकेट मिला। इस सर्टिफिकेट के मिलने से उनका 300 रुपए का निवेश आज करीब 18 लाख रुपए में बदल गया है। वहीं, अब रतन ढिल्लों ने अपने इस खजाने का आधा हिस्सा दान करने का ऐलान कर दिया है।
घर की सफाई के दौरान मिली लाखों का खजाना
बता दें कि रतन ढिल्लों को होली से पहले अपने घर की सफाई करते समय 2 पुराने कागज मिले। जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो वो कागज RIL के शेयर सर्टिफिकेट निकले। रतन ढिल्लों शेयर बाजार के ज्यादा जानकार नहीं थे, इसलिए उन्होंने इन कागजों की तस्वीर 11 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट की और मदद की अपील की। उनकी पोस्ट वायरल हो गई और हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ विशेषज्ञों ने बताया कि रतन ढिल्लों के परिवार ने 1987 और 1992 के बीच कुल 30 RIL शेयर खरीदे थे। उस वक्त शेयर का मूल्य मात्र 10 रुपए था, यानी कुल निवेश सिर्फ 300 रुपए था।
विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले 37 सालों में इन शेयरों में 3 बार स्प्लिट और 2 बार बोनस इश्यू हो चुके हैं, जिससे शेयर की संख्या बढ़कर 960 हो गई। आज के RIL शेयर प्राइस के हिसाब से इनकी कुल वैल्यू लगभग 18 लाख रुपए बनती है। शुरुआत में कुछ ने इसे 12 लाख रुपए बताया, लेकिन सरकारी संस्था IEPFA (Investor Education and Protection Fund Authority) ने 18 लाख रुपए का आंकड़ा कंफर्म किया।
'आधा कर दूंगा दान...'
रतन ढिल्लों ने अपनी किस्मत पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे इस रकम का आधा हिस्सा, यानी 9 लाख रुपए, दान करेंगे। उनका कहना था, "मैं शेयर बाजार का जानकार नहीं हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया। कुछ लोगों ने मदद की, कुछ ने गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन IEPFA ने सही रास्ता दिखाया। अब मैं दूसरों को भी यह बताना चाहता हूं कि वे अपने पुराने शेयर कैसे रिक्लेम कर सकते हैं।"
सोशल मीडिया पर मिली सराहना
रतन के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, "यह जागरूकता बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है। दान का 50% हिस्सा एक शानदार कदम है!" कुछ मजेदार कमेंट्स भी आए, जैसे कि एक यूजर ने कहा, "भाई, आपकी तो लॉटरी लग गई!" वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, "अब घर में और अच्छे से छानबीन करो, क्या पता MRF के भी कुछ शेयर मिल जाएं!"