मुंबई में ढही 4 मंजिला इमारत, कोई हताहत नहीं

Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Dec, 2024 09:32 AM

4 storey building collapses in mumbai no casualties

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित नूर विला नामक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका), दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू कर...

नॅशनल डेस्क। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित नूर विला नामक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका), दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया।

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। इमारत के गिरने के समय कोई भी व्यक्ति इमारत में मौजूद नहीं था क्योंकि पहले ही इसे खाली करवा लिया गया था। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और बताया कि इमारत में काफी दरारें आ गई थीं और इसे मरम्मत की सख्त जरूरत थी।

मरम्मत के लिए फंड आवंटित किया गया था
अमीन पटेल ने आगे बताया कि इस इमारत की मरम्मत के लिए फंड की व्यवस्था की गई थी लेकिन दुर्भाग्यवश मरम्मत का काम समय पर पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इमारत की खस्ता हालत और सुरक्षा को देखते हुए इसे पहले ही खाली करवा लिया गया था जिससे इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने बनाई वीडियो
घटना के समय कुछ स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे जिन्होंने इमारत के गिरने का वीडियो बनाया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत का एक हिस्सा अचानक गिरकर मलबे में तब्दील हो जाता है।

बीएमसी और पुलिस ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की और कोई नुकसान न हो।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!