Edited By Tanuja,Updated: 13 Mar, 2025 07:54 PM

बच्चे जितने मासूम होते हैं, उतने ही जिद्दी भी। ऐसा ही एक मजेदार मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन में सामने आया, जहां एक 4 साल के बच्चे ने 911 पर कॉल कर दिया...
International Desk: बच्चे जितने मासूम होते हैं, उतने ही जिद्दी भी। ऐसा ही एक मजेदार मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन में सामने आया, जहां एक 4 साल के बच्चे ने 911 पर कॉल कर दिया। उसकी शिकायत थी कि उसकी मां ने उसकी आइसक्रीम खा ली है और अब उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटा बच्चा अपनी मां की इस हरकत से इतना नाराज हो गया कि उसने आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर दिया। जब 911 डिस्पैचर ने फोन उठाया, तो बच्चे ने मासूमियत से कहा:
बच्चा "मेरी मां बहुत बुरा व्यवहार कर रही है!"
डिस्पैचर: "अच्छा, क्या हुआ?"
बच्चा: "आओ और मेरी मां को ले जाओ!"
जब डिस्पैचर ने दोबारा पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ, तो बच्चे ने मासूमियत से जवाब दिया – "उसने मेरी आइसक्रीम खा ली है !"
पुलिस पहुंची तो बदल गया बच्चे का मन
जब पुलिस अधिकारी बच्चे के घर पहुंचे, तो वह अपनी मां को गिरफ्तार कराने के फैसले से पीछे हट गया। पुलिस ने मामले को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और हंसी-मजाक के बाद अगले दिन बच्चे के लिए आइसक्रीम लेकर आ गई। यह मजेदार घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोगों को न सिर्फ बच्चे की मासूमियत पर हंसी आ रही है, बल्कि पुलिस की प्यारी प्रतिक्रिया ने भी सभी का दिल जीत लिया है।