Edited By Tanuja,Updated: 10 Feb, 2025 11:49 AM
![40 injured as bus heading to maha kumbh hits truck in nepal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_16_009209328roadaccident2-ll.jpg)
पश्चिमी नेपाल से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही एक बस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 40 तीर्थयात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना...
Kathmandu: पश्चिमी नेपाल से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही एक बस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 40 तीर्थयात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना काठमांडू से 500 किलोमीटर पश्चिम में सुरखेत जिले के भेरीगंगा नगर पालिका के बाबई क्षेत्र में शाम साढ़े पांच बजे हुई।
यह भी पढ़ेंः- श्रीलंका में एक बंदर ने पूरे देश में कर दिया अंधेरा ! घंटों परेशान रहे लोग
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब करनाली जिले के सुरखेत से एक बस में सवार होकर 40 यात्री महाकुंभ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ पुलिस कर्मियों ने दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य किया और घायलों को इलाज के लिए कोहलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि इनमें से छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।