Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Mar, 2025 11:55 AM

कर्नाटक की राजनीति में गुरुवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब राज्य के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने विधानसभा में सनसनीखेज दावा किया कि 48 विधायक हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि गृह मंत्री जी परमेश्वर को तुरंत हाई-लेवल...
नेशनल डेस्क: कर्नाटक की राजनीति में गुरुवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब राज्य के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने विधानसभा में सनसनीखेज दावा किया कि 48 विधायक हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि गृह मंत्री जी परमेश्वर को तुरंत हाई-लेवल जांच के आदेश देने पड़े।
कैसे हुआ खुलासा?
बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना को भी निशाना बनाने की कोशिश हुई थी। उन्होंने इसे राजनीति में गिरती परंपरा बताते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को ब्लैकमेल किया जा रहा है।
'सीडी-पेन ड्राइव की फैक्ट्री बन गया कर्नाटक'
इसके जवाब में केएन राजन्ना ने कहा कि "लोग कहते हैं कि कर्नाटक अब सीडी और पेन ड्राइव की फैक्ट्री बन गया है। यह गंभीर मामला है। सुना है कि तुमकुरु जिले के किसी बड़े मंत्री को भी हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई। वहां से तो बस मैं और जी परमेश्वर ही हैं।"
'मेरे पास सबूत हैं'
राजन्ना ने कहा कि उनके पास इस मामले से जुड़े सबूत हैं और वह इसकी लिखित शिकायत गृह मंत्री को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक के 48 विधायकों के अश्लील वीडियो बनाए गए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। मंत्री ने कहा, "यह केवल हमारे राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में ऐसा हो रहा है। कई बड़े नेता इसमें फंसे हैं। मैं सदन में इसका खुलासा नहीं करूंगा, बल्कि लिखित शिकायत दूंगा, ताकि इसकी पूरी जांच हो सके।"
गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इसे गंभीर मामला बताया और कहा कि अगर राजन्ना लिखित शिकायत देते हैं, तो वह हाई-लेवल जांच का आदेश देंगे। उन्होंने कहा, "अगर हमें सदन की गरिमा बचानी है, तो इस मसले को सही तरीके से हल करना होगा। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाना बहुत जरूरी है।"
'सच सामने लाएंगे, दोषियों को नहीं बख्शेंगे'
अब सबकी नजर इस जांच पर टिकी है कि कौन लोग इस साजिश के पीछे हैं और क्या इस मामले में राजनीति के बड़े चेहरे भी फंसे होंगे। गृह मंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
क्या है हनी ट्रैप?
हनी ट्रैप एक ऐसी साजिश होती है, जिसमें किसी व्यक्ति को अश्लील वीडियो या अन्य निजी जानकारी के जरिए फंसाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है। इस मामले में आरोप है कि राजनीतिक नेताओं को इसी तरह निशाना बनाया गया और उन्हें मानसिक दबाव में डालकर फायदा उठाने की कोशिश की गई।