Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 08:07 AM

भारत में रेल हादसों की दर्दनाक घटनाओं में बड़ी संख्या में यात्रियों की जान गई और सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठे। बिहार रेल हादसा (1981) से लेकर ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा (2023) तक कुछ भीषण दुर्घटनाओं ने रेलवे की तकनीकी कमियों और मानवीय भूलों को उजागर किया।
नेशनल डेस्क: भारत में रेल हादसों की दर्दनाक घटनाओं में बड़ी संख्या में यात्रियों की जान गई और सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठे। बिहार रेल हादसा (1981) से लेकर ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा (2023) तक कुछ भीषण दुर्घटनाओं ने रेलवे की तकनीकी कमियों और मानवीय भूलों को उजागर किया।
1. बिहार रेल हादसा (1981)
6 जून 1981 को बिहार में हुई रेल दुर्घटना को भारत के इतिहास की सबसे भयावह रेल त्रासदी माना जाता है। एक भीड़भाड़ वाली पैसेंजर ट्रेन, जिसमें 800 से अधिक यात्री सवार थे, बागमती नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, तभी चक्रवात के कारण यह पटरी से उतर गई। ट्रेन के सात डिब्बे नदी में गिर गए, जिसके परिणामस्वरूप अनुमानित 500 से 800 लोगों की मौत हो गई। कई शव कभी बरामद नहीं हो सके, जिससे यह हादसा और भी रहस्यमयी बन गया।
2. फिरोजाबाद रेल हादसा (1995)
20 अगस्त 1995 को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने खड़ी कलिंदी एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में करीब 350 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों घायल हो गए। बताया जाता है कि एक सिग्नलिंग गड़बड़ी और मानवीय भूल के कारण यह हादसा हुआ, जिसने रेलवे के सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल उठाए।
3. गैसल ट्रेन हादसा (1999)
2 अगस्त 1999 को पश्चिम बंगाल के गैसल स्टेशन के पास ब्रह्मपुत्र मेल और अवध असम एक्सप्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में 285 से अधिक लोग मारे गए, जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए। यह दुर्घटना सिग्नलिंग सिस्टम की खराबी के कारण हुई, जिसमें दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं। इस त्रासदी ने रेलवे के तकनीकी ढांचे की कमियों को उजागर किया।
4. राजधानी एक्सप्रेस हादसा (2002)
सितंबर 2002 में कोलकाता से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस बिहार के औरंगाबाद जिले में धावे नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, तभी यह हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के कई डिब्बे नदी में गिर गए, जिसमें कम से कम 120 लोगों की मौत हुई। रेलवे अधिकारियों ने इसे तोड़फोड़ का मामला बताया, लेकिन इसकी पूरी जांच कभी स्पष्ट नहीं हो सकी।
5. ओडिशा का बालासोर ट्रेन हादसा (2023)
2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं। कोरोमंडल एक्सप्रेस एक स्थिर मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद इसके डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी ट्रेन से जा टकराए। इस हादसे में 296 से अधिक लोगों की मौत हुई और 1,200 से ज्यादा घायल हुए। यह 21वीं सदी की सबसे घातक रेल दुर्घटनाओं में से एक थी।