Edited By Mahima,Updated: 03 Dec, 2024 10:06 AM
![5 mbbs first year students died in a road accident in kerala](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_10_06_443281061mbbs-ll.jpg)
केरल के अलाप्पुझा में एक सड़क हादसे में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 5 छात्रों की मौत हो गई। सोमवार रात हुए इस हादसे में छात्रों की कार रोडवेज बस से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह नष्ट हो गई। मृतक छात्रों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी,...
नेशनल डेस्क: केरल के अलाप्पुझा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब छात्रों से भरी एक कार रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें फंसे छात्रों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी। दुर्घटना में कार पूरी तरह से नष्ट हो गई, जबकि बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया। मृतक छात्र अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र थे।
मृतकों की पहचान और स्थान
अधिकारियों ने मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में की है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले थे, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल के निवासी थे। उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर छोड़ गया है और मेडिकल कॉलेज के छात्रों में भी गहरा दुख व्याप्त है।