Edited By Utsav Singh,Updated: 19 Sep, 2024 02:21 PM
दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। सूत्रों के अनुसार, आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी, और उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, और मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
नई दिल्ली : दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। सूत्रों के अनुसार, आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी, और उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, और मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें- 32 पार्टियों का मिला समर्थन... एक देश-एक चुनाव' पर जानिए किस पार्टी का क्या रहा रुख
उपराज्यपाल ने स्वीकार किया इस्तीफा
दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति को आतिशी द्वारा नई सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र भेजा है। यह कदम दिल्ली की राजनीतिक स्थिति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है, और अब आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होने की तैयारी है।
शपथ ग्रहण समारोह
उपराज्यपाल ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव रखा है। शपथ ग्रहण समारोह उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित होगा, हालांकि यदि आम आदमी पार्टी कोई और स्थान चाहती है, तो आयोजन वहां भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को फेल्ड प्रोडक्ट करार दिया, कहा- उनका महिमामंडन करना खरगे की मजबूरी
केजरीवाल का इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि वे अब जनता की अदालत में जाएंगे और उसके फैसले आने तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। वहीं आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है, और इसे लेकर सभी की नजरें 21 सितंबर की तारीख पर हैं।