Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Jul, 2024 11:39 AM
गुरुग्राम से 5 साल के बच्चे के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत का मामला सामने आया है, जो बीपीटीपी पार्क सरीन सोसायटी में हुआ है। सेक्टर-37 डी स्थित बीपीटीपी पार्क सरीन सोसाइटी में शाम को बच्चे की स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस...
नेशनल डेस्क. गुरुग्राम से 5 साल के बच्चे के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत का मामला सामने आया है, जो बीपीटीपी पार्क सरीन सोसायटी में हुआ है। सेक्टर-37 डी स्थित बीपीटीपी पार्क सरीन सोसाइटी में शाम को बच्चे की स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस दौरान पूल पर तैनात लाइफ गार्ड पर लापरवाही बरतने का आरोप है। उसने डूब रहे बच्चे पर ध्यान नहीं दिया।
सोसाइटी के लोग आनन-फानन में बच्चे को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-10ए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें बुधवार शाम सात बजे सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के एक पदाधिकारी का 5 साल का बेटा सोसाइटी के क्लब में स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। इस दौरान बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। पूल पर लाइफ गार्ड भी तैनात है, उन्होंने ध्यान नहीं दिया। सोसाइटी में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच भी शुरू कर दी है।