Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Jan, 2025 12:37 AM
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में बुधवार को करीब दर्जनभर कुत्तों के झुंड ने पांच वर्षीय बालक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि जिले के भागू की ढाणी में खुली जगह पर खेल रहे मोहम्मद सैफ पर कुत्तों के झुंड ने...
नेशनल डेस्क : राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में बुधवार को करीब दर्जनभर कुत्तों के झुंड ने पांच वर्षीय बालक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि जिले के भागू की ढाणी में खुली जगह पर खेल रहे मोहम्मद सैफ पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। उनके मुताबिक, जब वह मदद के लिए चिल्लाया, तो खेतों में काम कर रहा एक व्यक्ति उसे बचाने आया।
डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने बताया, "बालक को गंभीर अवस्था में लाया गया था। उसके सिर, कंधों, हाथों और पीठ पर चोट के निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।" पुलिस ने बताया कि बालक को ‘स्किन ग्राफ्टिंग' के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल रेफर किया गया है।