Breaking




50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल, फिर भी नहीं मिला DU की टॉपर को इंटर्नशिप! स्टूडेंट का पोस्ट वायरल

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Apr, 2025 04:33 PM

50 certificates and 10 medals still du topper did not get internship

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट लिखी जो आज हजारों स्टूडेंट्स के दिल को छू रही है। पढ़ाई में टॉप करने के बाद भी जब एक इंटरनशिप तक नहीं मिली...

नेशनल डेस्क: दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट लिखी जो आज हजारों स्टूडेंट्स के दिल को छू रही है। पढ़ाई में टॉप करने के बाद भी जब एक इंटरनशिप तक नहीं मिली, तो हंसराज कॉलेज की फर्स्ट ईयर की टॉपर बिस्मा ने अपना दर्द LinkedIn पर शेयर किया। उसकी पोस्ट ना सिर्फ वायरल हुई बल्कि देशभर के युवाओं की हकीकत भी उजागर कर गई।

PunjabKesari

50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल भी नहीं बने काम के

बिस्मा ने बताया कि उसके पास 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल हैं। वह अपनी क्लास की टॉपर भी है लेकिन फिर भी जब इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग कंपनियों में अप्लाई किया तो हर जगह से रिजेक्ट कर दिया गया। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई। बिस्मा ने अपनी वायरल पोस्ट में लिखा, "मैं टॉपर हूं लेकिन मुझे इंटर्नशिप नहीं मिल रही।" बिस्मा का कहना है कि उसे इस बात को समझने में वक्त लगा कि अकेले अच्छे नंबर होना काफी नहीं है, असली फर्क तो स्किल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज से पड़ता है।

बिस्मा की बात सुनकर कई छात्रों ने साझा की अपनी कहानी

बिस्मा की इस पोस्ट के बाद कई स्टूडेंट्स ने कमेंट कर अपनी-अपनी कहानियां शेयर कीं। किसी ने कहा कि वो कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट है लेकिन नौकरी के लिए अभी भी संघर्ष कर रहा है। तो किसी ने ये बताया कि कैसे प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के बिना डिग्री होना आज के समय में अधूरा है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!