Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Mar, 2025 07:04 PM
सीरिया में एक बार फिर हिंसा का दौर तेज हो गया है। देश के लाताकिया प्रांत में हुए हमलों और संघर्ष में अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरक्षा बलों ने अलावी अल्पसंख्यक समुदाय के 52 सदस्यों को फांसी दे...
इंटरनेशनल डेस्क: सीरिया में एक बार फिर हिंसा का दौर तेज हो गया है। देश के लाताकिया प्रांत में हुए हमलों और संघर्ष में अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरक्षा बलों ने अलावी अल्पसंख्यक समुदाय के 52 सदस्यों को फांसी दे दी है। यह हिंसा गुरुवार (6 मार्च) को तब शुरू हुई जब विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के लड़ाकों और बशर अल-असद शासन के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं।
लाताकिया में 52 अलावी अल्पसंख्यकों को फांसी
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) के अनुसार, यह घटना लाताकिया प्रांत के अल-शीर और अल-मुख्तरिया क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने वहां अलावी समुदाय के 52 लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया। इस समुदाय को शिया इस्लाम की एक शाखा माना जाता है और सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद भी इसी समुदाय से आते हैं।
कैसे भड़की यह हिंसा?
सीरिया में बीते कुछ वर्षों से सत्ता संघर्ष जारी है। यह लड़ाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और बशर अल-असद समर्थकों के बीच चल रही है। 6 मार्च को लाताकिया में दोनों गुटों के बीच हिंसा भड़क गई, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए।
वीडियो फुटेज से हिंसा का खुलासा
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इस नरसंहार से जुड़े कई वीडियो जारी किए हैं। इनमें से एक वीडियो में दर्जनों शव खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं और आसपास महिलाएं रो रही हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में सेना की वर्दी में कुछ लोग तीन व्यक्तियों को घसीटते हुए ले जा रहे हैं और फिर करीब से गोली मार देते हैं। हालांकि, इन वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
कितने लोग अब तक मारे जा चुके हैं?
सीरियन ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, इस संघर्ष में अब तक कुल 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें शामिल हैं:
- 36 सुरक्षा अधिकारी
- 32 असद शासन के समर्थक लड़ाके
- 4 नागरिक
- 52 अलावी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, जिन्हें फांसी दी गई
सीरिया में क्यों हो रही है हिंसा?
सीरिया लंबे समय से गृहयुद्ध की चपेट में है। असद शासन और विद्रोही गुटों के बीच सत्ता संघर्ष के चलते लाखों लोग मारे जा चुके हैं। हयात तहरीर अल-शाम (HTS) एक प्रमुख विद्रोही संगठन है, जो सीरिया के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण रखता है और असद शासन के खिलाफ लड़ रहा है।