UP के इटावा में दुर्लभ प्रजाति के 528 कछुए बरामद, तस्कर गिरफ्तार, दवाएं बनाने में होता है कछुओं का यूज

Edited By Pardeep,Updated: 06 Jan, 2025 06:00 AM

528 turtles of rare species recovered from etawah in up

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मैनपुरी सीमा पर छापेमारी करके वन विभाग ओर एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से बांग्लादेश ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद किए गए।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मैनपुरी सीमा पर छापेमारी करके वन विभाग ओर एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से बांग्लादेश ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद किए गए। इस सिलसिले में एक कछुआ तस्कर गिरफ्तार किया गया है। इटावा के प्रभागीय वन अधिकारी अतुलकांत शुक्ला ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरी से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मैनपुरी सीमा पर छापेमारी करके बांग्लादेश तस्करी कर ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद किए गए, बरामद किए गए सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं। 

उन्होंने बताया कि सुंदरी प्रजाति के कछुओं को तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे कछुआ तस्कर गिरेंद्र सिंह उर्फ गौरव शाक्य पुत्र रामसेवक निवासी नगला जानूखा थाना बिछवा तहसील कुरावलली जिला मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कछुए ट्रक से बांग्लादेश ले जाए जा रहे थे।जिस ट्रक से कछुए ले जाए जा रहे थे उसमें अन्य बिजली का सामान भरा हुआ था। उसके साथ छुपा कर कछुए ले जाए जा रहे थे। 

वन विभाग ओर एसटीएफ टीम ने मैनपुरी से आ रहे ट्रक को कररी पुलिया के पास रोक लिया, चेकिंग के दौरान ट्रक में कछुए निकले। इटावा की डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक भागने की फिराक में था लेकिन वाहन चेकिंग में इसको सुबह तड़के 3 बजे घेर कर पकड़ लिया गया । ट्रक में बिजली का सामान लदा हुआ था और यह दिल्ली से कोलकाता से होते हुए बांग्लादेश के ढाका जा रहा था। हम लोग पूरी तरह से सभी लिंक की तलाश कर रहे हैं और सफेद पोश को भी तलाश कर रहे हैं। शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत करवाई की जाएगी। 

तस्करी के लिए ले जाया जा रहे कछुआ सेक्स वर्धक दवाओं के लिए उपयोग में प्रयोग करते हैं। डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि तस्करी के लिए ले जाया जा रहे कछुआ सेक्स वर्धक दवाओं के लिए उपयोग में प्रयोग करते हैं। इस सिंडिकेट में कई सफेदपोश लोगों का भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है। उनके विरुद्ध भी जल्द से जल्द कड़ी कारर्वाई की जाएगी। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम का भी इस सफलता में बड़ा योगदान रहा है। कछुआ की तस्करी में शामिल ट्रक के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कारर्वाई की गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!