Edited By Radhika,Updated: 16 Jan, 2025 02:59 PM
केरल में 18 साल की दलित एथलीट के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बीते 5 सालों में उसके साथ 58 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इनमें से केवल 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।
नेशनल डेस्क: केरल में 18 साल की दलित एथलीट के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बीते 5 सालों में उसके साथ 58 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इनमें से केवल 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।
इस घटना को लेकर 4 अलग- अलग पुलिस थानों में पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत 29 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि जब लड़की 13 साल की थी, तब उसके साथ उत्पीड़न की शुरुआत हुई। पीड़िता के दोस्त का नाम सुबिन था, जो उसके घर के पास ही रहता था। सबसे पहले उसने इस घटना को अंजाम दिया और इसकी रिकॉर्डिंग की। इसके बाद वह इन्हीं का इस्तेमाल कर बार-बार उसका यौन उत्पीड़न करने लगा।
सुबिन ने इसके बारे में अन्य दो लोगों को बताया, जिन्होंने मिलकर अगले कुछ सालों पर उसका यौन उत्पीड़न किया। इस तरह पीड़िता की तस्वीरें दूसरे लोगों कर भी पहुंचने लगी, जो सालों तक उसका उत्पीड़न करते रहे।
इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब उसने अपने टीचर से इस बारे में बात की। उसका स्कूल टीचर उसे राज्य सरकार द्वारा वूमन एम्पावरमेंट के लिए चलाई जा रही स्कीम स्नेहिता के काउंसलर के पास ले गई। जहां उसने काउंसलर को इस सारी घटना के बारे में बताया।