Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Jan, 2025 06:10 PM
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली बिलों के बकाए को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां 59 लोगों के बंदूक लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। ये लोग बिजली बिल न चुकाने के...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली बिलों के बकाए को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां 59 लोगों के बंदूक लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। ये लोग बिजली बिल न चुकाने के बावजूद अपने लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल कर अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, जब भी बिजली कंपनी की टीमें इन बकायेदारों से मिलने पहुंचती थीं, तो वे अपने बंदूकें दिखाकर अधिकारियों को डराने की कोशिश करते थे।
जिलाधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि यह कदम बिजली कंपनी से मिली लगातार शिकायतों के बाद उठाया गया है। उन्होंने बताया, "हमारी टीमें बकायेदारों से भुगतान करने के लिए संपर्क करती हैं, लेकिन इन लोगों ने अपनी बंदूकें दिखाकर दबाव डालने की कोशिश की।" इसके बाद प्रशासन ने इन 59 व्यक्तियों के बंदूक लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
अस्थाना ने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा इस तरह के बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी। मुरैना, जो चंबल संभाग का मुख्यालय है, यहां यह कार्रवाई अधिकारियों के लिए एक संदेश है कि अब किसी भी तरह के दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा बिजली बिलों के भुगतान के लिए सख्त कदम के रूप में देखी जा रही है और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि शासन-प्रशासन किसी भी दबाव का सामना नहीं करेगा और कानून की उचित प्रक्रिया को लागू करेगा।