Edited By Radhika,Updated: 23 Dec, 2024 04:39 PM
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा से जुड़े नियमों को नोटिफाई किया है। उसमें कहा गया है 2025 में परीक्षा देने वाले छात्रों पर नियम लागू होगा कि अगर इन दोनों क्लासेज में छात्र फेल होते हैं तो उन्हें दो महीने के भीतर...
नेशनल डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा से जुड़े नियमों को नोटिफाई किया है। उसमें कहा गया है 2025 में परीक्षा देने वाले छात्रों पर नियम लागू होगा कि अगर इन दोनों क्लासेज में छात्र फेल होते हैं तो उन्हें दो महीने के भीतर फिर से रीटेस्ट देने का मौका मिलेगा। जिस तरह से बोर्ड एग्जाम में छात्रों को मौका मिलता है, उसी तरह से 5वीं और 8वीं क्लास के छात्रों को भी मौका मिलेगा।
नए नियमों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने नियमों में यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी छात्र को स्कूल से नहीं निकाला जा सकता। 5वीं और 8वीं क्लास के लिए नो डिटेंशन पॉलिसी को पहले ही खत्म कर दिया गया था।
नए सेशन में 5वीं और 8वीं क्लास में आने वाले स्टूडेंट्स को नई किताबें दिए जाने से पहले ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। NCERT यह कोर्स तैयार कर रहा है। NCERT के निदेशक प्रफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि 5वीं के लिए 30 दिनों का और 8वीं के लिए 45 दिनों का कोर्स होगा। नए सेशन में जो बच्चे आएंगे उन्होंने पुराने पैटर्न से पढ़ाई की होगी। ब्रिज कोर्स के बाद नए पैटर्न में शिफ्ट होने में कोई दिक्कत नहीं होगी।